सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

लावा पंचायत ने विकलांगों को किया लैपटाप का वितरण, विकलांग भी ले डिजिटल शिक्षा-जोत्सना नितनवरे

लावा पंचायत ने विकलांगों को किया लैपटाप का वितरण,
विकलांग भी ले डिजिटल शिक्षा-जोत्सना नितनवरे

संवाददाता वाड़ी : डिजिटल युग मे सभी को मोबाइल,लेपटॉप की आवश्यकता होती है।जिनके पास पैसा है वह तो खरीद सकते लेकिन विकलांग कहा से मोबाइल लेपटॉप खरीदेंगे।बस इसीको देखते हुए लावा ग्रामपंचयत ने विकलांगो को डिजिटल शिक्षा मिलने के लिए लेपटॉप का वितरण किया।डिजिटल युग मे अब दिव्यांगों ने भी डिजटल शिक्षा लेनी चाहिए, शिक्षा का महत्व सरपंच जोत्सना नितनवरे ने समझाया।

सोमवार को ग्राम पंचायत भवन में सरपंच जोत्सना नितनवरे,उपसरपंच महेश चोखान्द्रे के हातो पंचायत निधि से 5 प्रतिशत पंचायत निधि व 15 वित्त आयोग कोष के तहत स्नेहल बिसेन व सुमित द्विवेदी को लेपटेप का वितरण किया।लावा पंचायत हर वर्ष दिव्यांगों को आर्थिक मदत वितरित करते है।दिव्यांगों ने सरपंच जोत्सना नितनवरे के आभार माना।
इस मौके पर सरपंच ज्योत्सना सुजीत नितनवारे, उप सरपंच महेश चोखान्द्रे,पंचायत समिति पूर्व उपाध्यक्ष सुजीत नितनवारे, ग्राप. सदस्य सुनंदा चोखंड्रे, साधना वानखेड़े, सुनीता मेश्राम, सुनीता ताडोस, प्रशांत परिवार, प्रकाश दावरे, मंगेश खोरागड़े, राजमणि पांडे, राजमणि विनोद लोखंडेश, बिसेन, सुधीर बरहाटे, सुभाष दोईफाड़े, सारिका सलामे, रामकृष्ण धुर्वे, आशीर्वाद पाटिल,ग्राम विकास अधिकारी संजीव भोंगे उपस्थित थे।

- Advertisment -