सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सामना के संपादक फिर हैं उद्धव ठाकरे

सामना के संपादक फिर हैं उद्धव ठाकरे

मुंबई: शिवसेना के मुखपत्र ‘दैनिक सामना’ में बड़ा बदलाव किया गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर शिवसेना की स्थिति पेश करने वाले इस अखबार की कमान संभाली है. पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ने मैच की कमान संभाली है. आज अखबार की प्रिंट लाइन में संपादक के तौर पर उद्धव ठाकरे का नाम छपा है.

2019 में महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष के बाद मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद उद्धव ठाकरे ने इस अखबार के संपादक के पद से इस्तीफा दे दिया था. मार्च 2020 में उद्धव ने यह पद अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे को सौंपा. लेकिन अब एक महीने बाद सत्ता से हटने के बाद उद्धव ने एक बार फिर यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है. अखबार के कार्यकारी संपादक संजय राउत होंगे.

उद्धव के मैच की कमान संभालने के बाद भविष्य में यह साफ हो जाएगा कि वह अखबार के जरिए शिंदे सरकार पर निशाना साधेंगे या नहीं. संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद अखबारों में सुर्खियों और सुर्खियों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं.

संजय राउत ने कोर्ट से प्रस्तावना लिखने की इजाजत भी मांगी थी. लेकिन उस अनुमति को अस्वीकार कर दिया गया था. समझा जाता है कि इसी पृष्ठभूमि में उद्धव ने अखबार को संभाला है.

- Advertisment -