सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सेंट बी.टी. कॉन्वेंट भानखेड़ा में बाल दिवस मनाया

सेंट बी.टी. कॉन्वेंट भानखेड़ा में बाल दिवस मनाया

नागपूर : मोमिनपूरा भानखेड़ा स्थित सेंट बी.टी. कॉन्वेंट में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को  बाल दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.  पंडित नेहरू के फोटो को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई.

इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसका थीम फूल, सब्जी एवं पारंपरिक परिधान था. जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. मैजिक शो का भी आयोजन किया गया था.  इस मैजिक शो में विशेषत: हर मैजिक के पीछे लगने वाली ट्रिक से बच्चों को अवगत कराया गया. ताकि बच्चे यह समझ सकें कि जादू नहीं होती,  हाथ की सफाई होती है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  शिक्षक मुस्तफा खान, निहाल अहमद, फातिमा फिदवी, फातिमा रायपुरवाला, तस्नीम शाकिर, अमरीन फिरदौस, अरवा किराना वाला, सिलविया नायर, नुसरत शिरीन, गुलशन बानो, बतूल खेरगांव वाला आदि ने प्रयास किया.

- Advertisment -