एरिज़ोना मतगणना केंद्र के बाहर ट्रंप समर्थकों का प्रदर्शन

एरिज़ोना में मैरीकोपा काउंटी रिकॉर्डर दफ़्तर के बाहर क़रीब 200 रिपब्लिकन समर्थकों ने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में प्रदर्शन किया.
दफ़्तर के भीतर इस दौरान मतपत्रों की गिनती चल रही थी.
प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर किए गए उन दावों का जवाब दे रहे थे जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के वोटों की गिनती नहीं किए जाने की बात कही गई थी. हालांकि सोशल मीडिया पर किए गए इस दावे का कोई प्रमाण नहीं है.
अधिकारियों ने दोहराया कि वे प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सभी वोटों की गिनती कर रहे हैं. अधिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी लेकिन इस दौरान विरोध प्रदर्शन बंद नहीं हुए.